आगर मालवा। सीएए और एनआरसी को लेकर कांग्रेस विमुक्त घुमक्कड़ जनजाति प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक में प्रदेश प्रभारी एनआरसी को देश विरोधी बताया, उन्होंने कहा कि एनआरसी कानून घुमक्कड़ समाज के लिए दंश बन जाएगा. समाज के लोग जगह-जगह घूम कर अपना जीवन यापन करते हैं ऐसे में उनके पास कोई पहचान प्रमाण नहीं मिलेगा, जिसके बाद केंद्र सरकार उनके साथ काफी बुरा बर्ताव करेगी.
CAA और NRC के विरोध में घुमक्कड़ जनजाति ने की बैठक
आगर मालवा में सीएए और एनआरसी को लेकर घुमक्कड़ जनजाति ने बैठक आयोजित की, साथ ही इस कानून का विरोध करते हुए कहा कि ये कानून घुमक्कड़ समाज के लिए दंश बन जाएगा.
CAA और NRC को लेकर घुमक्कड़ जनजाति ने ली बैठक
प्रदेश प्रभारी ललित पवार ने बताया कि सरकार का काम नागरिकों को शांति के साथ सुरक्षा देना होता है. लेकिन केंद्र सरकार देश में अशांति का माहौल पैदा कर रही है, ये कानून संविधान के खिलाफ है. एनआरसी का सबसे ज्यादा असर भारत की 15 करोड़ व प्रदेश के 80 लाख लोगों पर होगा.
ये लोग घुम्मकड़ जनजाति से संबंध रखते हैं इनका ना तो कोई घर होता है ना पहचान होती है. ये एक जगह से दूसरी जगह घूमकर अपना जीवन यापन करते हैं.
Last Updated : Jan 18, 2020, 9:37 PM IST