मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर: बारिश के लिए जारी है दुआओं का दौर, ईदगाह में अदा की गई विशेष नमाज - आगर

मुस्लिम समुदाय ने शहर से बाहर ईदगाह में विशेष नमाज अदा की और बारिश के लिए दुआ मांगी.

बारिश के लिए ईदगाह में अदा की गई विशेष नमाज

By

Published : Jul 24, 2019, 8:11 PM IST

आगर। जिले में मानसून के आने के बावजूद पिछले काफी दिनों से बारिश नहीं हो रही है. इसके चलते मन्नतों का दौर जारी है. बुधवार को बारिश के लिए मुस्लिम समुदाय ने शहर से बाहर ईदगाह में विशेष नमाज अदा की और बारिश के लिए दुआ मांगी.

बारिश के लिए ईदगाह में अदा की गई विशेष नमाज

बारिश के लिए दुआ मांगी कि अल्लाह सभी के लिए रहम का रास्ता फरमा, बारिश कर दे, किसानों को राहत दे, यहां रहने वाले सभी को राहत दे, सभी गर्मी से परेशान हैं, बारिश की बूंदे बरसा दे. मौलाना मोहम्मद रिजवान ने समाजजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बारिश के लिए यह नमाज तीन दिनों तक अदा की जाएगी.

मौलाना मोहम्मद रिजवान ने बताया की इस विशेष नमाज को इस्तिस्का की नमाज कहते हैं. इसमें दो रकअत नमाज होती है और नमाज के बाद दो बार खुतबा होता है. इसमें दुआ भी विशेष तरह से मांगी जाती हैं. आम तौर पर दुआ के लिए जिस तरह से हाथ लोग उठाते हैं, इस नमाज में हाथ उलटकर दुआ मांगी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details