मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर मालवा में नशे की बड़ी खेप जब्त, 512 किलो डोडा चूरा के साथ एक गिरफ्तार - Agar Malwa Police

आगर मालवा में नशे की बड़ी खेप जब्त हुई है. आगर मालवा पुलिस (Agar Malwa Police) ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 512 किलो डोडा चूरा जब्त किया है. मामले में एक शख्स की गिरफ्तारी भी हुई है. जब्त मादक की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है.

Agar Malwa Latest News
512 किलो डोडा चूरा जब्त

By

Published : Nov 27, 2021, 9:28 PM IST

आगर मालवा। Agar Malwa Latest News: जिले की बड़ोद पुलिस ने पंजाब ले जाई जा रही नशे की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है, पुलिस ने प्लास्टिक के 26 बैग में भरा 512 किलोग्राम डोडा चूरा एक ट्रक से बरामद किया है, ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

आगर मालवा एसपी राकेश कुमार

512 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त

आगर मालवा एसपी राकेश कुमार सगर ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय में मीडिया को मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पॉलिथीन के बंडलों के बीच छिपाकर 512 किलोग्राम डोडा चूरा ले जाया जा रहा था. ट्रक में पॉलिथीन की पन्नियों के बीच इसे छिपा कर ले जाया जा रहा था. पुलिस (Agar Malwa Police) ने ट्रक सहित नशे की बड़ी खेप को जब्त किया है. डोडा चूरा की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है.

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने फिर भरी अखंड भारत की 'हुंकार', कहा- पाकिस्तान बना क्योंकि हम भूल गए कि हम हिंदू हैं

पंजाब के पटियाला ले जाया जा रहा था डोडा

एसपी राकेश कुमार ने बताया कि जब्त डोडा चूरा मंदसौर जिले के डोडर से शहर से पंजाब के पटियाला ले जाया जा रहा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा के कैथल का रहने वाला आरोपी नीता सिंह सिक्ख को भी गिरफ्तार किया है. बड़ोद पुलिस ने रामनगर सुसनेर रोड पर यह कार्रवाई की है. मामले में नारकोटिक्स ड्रग्स साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (Narcotics Drugs Psychotropic Substance Act) में प्रकरण दर्ज कर आरोपी से सघन पूछताछ की जा रही है. इस सफलता को लेकर एसपी राकेश कुमार सगर ने मामले से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details