आगर-मालवा।कांग्रेस छोड़ भजपा में आए मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा है, उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कार्यकर्ता का सम्मान नहीं करते. उन्होंने मुझे 15 महीने में 15 सेकेंड का भी समय नहीं दिया. भला ऐसे में जमता के काम कैसे होते और आम कार्यकर्ता का भला कैस होता.
मंत्री हरदीप सिंह डंग कहा कि कांग्रेस सरकार ने मुझे 15 महीने में 15 सेकंड भी बैठने का समय नहीं दिया. कमलनाथ जी एक बार कह दे कि हरदीप मैंने तुझे 15 महीने में एक बार भी बैठाया था, तो मैं उस दिन राजनीति छोड़ दूंगा.
मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि अपने विधायक को जो दो बार जीत के आया उसे 15 महीने में 15 सेकंड के लिए एक बार भी बैठने के लिए नहीं बोलते हो, बात करने की फुर्सत नहीं, तो आम कार्यकर्ता का सम्मान भला कैसे हो पाएगा. कांग्रेस कभी किसी का भला नहीं कर सकती.