मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एसडीएम ने पटवारियों और पंचायत सचिवों के साथ की बैठक

आगर जिले के सुसनेर में पटवारियों और पंचायत सचिवों के बीच तालमेल नहीं बैठ रहा है, जिसके चलते किसानों को किसान समृद्धि योजना और नया सवेरा संबल योजना जैसे दूसरी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

एसडीएम ने पटवारियों और पंचायत सचिवों की ली बैठक

By

Published : Aug 14, 2019, 9:30 AM IST

आगर। जिले के सुसनेर में पटवारियों और पंचायत सचिवों के बीच तालमेल नहीं बैठ रहा है, जिसके चलते किसानों को किसान समृद्धि योजना और नया सवेरा व संबल योजना का लाभ नहीं पा रहा है. मामले की शिकायत लेकर किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जिसके बाद क्षेत्र के पटवारियों और पंचायत सचिवों के बीच तालमेल बैठाने सुसनेर एसडीएम मनीष जैन ने बैठक आयोजित की और सभी को मिलजुलकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं.

एसडीएम ने पटवारियों और पंचायत सचिवों की ली बैठक

एसडीएम ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान समृद्धि योजना, किसानों को मिलने वाली पेंशन योजना, नया सवेरा (संबल) योजनाएं शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं हैं. इनका लाभ सभी जरूरतमंदो तक और पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए सभी को मिलजुलकर काम करना चाहिए. विकासखंड इन योजनाओं के क्रियान्वयन में पिछड़ गया है, इसलिए योजना से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देते हुए तुरंत इसे पूरा करें.

एसडीएम ने सभी को निर्देश दिए हैं कि 15 अगस्त को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाली ग्रामसभा की बैठक में इन योजनाओं की जानकारी किसानों को देकर उनको लाभ दिलवाएं. इन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आने वाले 10 दिनों बाद समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा. बैठक में तहसीलदार दिनेश कुमार सोनी, नायब तहसीलदार ओशीन विक्टर, जनपद पंचायत सीईओ पराग पंथी सहित क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतो के पंचायत सचिव, रोजगार सहायक और राजस्व निरीक्षक भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details