आगर मालवा। कृषि उपज मंडी के कर्मचारियों ने हड़ताल के बाद अब मंडी के मुख्य द्वार पर धरना शुरु कर दिया है. शुक्रवार से कर्मचारियों ने मुख्य द्वार पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. ये कर्मचारी सरकार द्वारा लाए गए मॉडल एक्ट का विरोध कर रहे हैं.
मॉडल एक्ट के विरोध में धरने पर बैठे मंडी कर्मचारी, जमकर की नारेबाजी
मॉडल एक्ट के विरोध में मंडी कर्मचारी हड़ताल पर हैं, इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को मंडी गेट पर बैठकर नारेबाजी की और एक्ट वापस लेने की मांग की.
मॉडल एक्ट के विरोध में धरने पर बैठे मंडी कर्मचारी
सरकार द्वारा जारी अध्यादेश से कृषि उपज मंडी क्षेत्र को कम किये जाने एवं मंडी शुल्क कम किए जाने के अनुक्रम में मंडियों की आय काफी कम होने के चलते कर्मचारियों को आर्थिक स्तर पर नुकसान का डर है. इस संबंध में पिछले दिनों कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मॉडल एक्ट समाप्त करने की मांग की थी.साथ ही सभी कर्मचारियों ने कामकाज बंद कर हड़ताल शुरु कर दिया है.