मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर मालवा: छुट्टी के दिन दुकान खोलने पर श्रम विभाग ने की कार्रवाई

आगर मालवा में साप्ताहिक अवकाश के दिन दुकान खोलने पर श्रम विभाग ने कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद तमाम दुकानों को आनन- फानन में बंद कर दिया गया.

छुट्टी के दिन खुली दुकान खुली, श्रम विभाग ने की कार्रवाई

By

Published : Nov 13, 2019, 6:59 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 9:30 PM IST

आगर मालवा। साप्ताहित अवकाश के दिन दुकान खोलने पर श्रम विभाग ने कई व्यापारियों पर कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप कि स्थिति बन गई. आनन- फानन में तमाम व्यापारियों ने अपनी- अपनी दुकानों को बंद कर दिया.

छुट्टी के दिन दुकान खोलने पर श्रम विभाग ने की कार्रवाई

जिले में बुधवार को साप्ताहिक अवकाश होने के बावजूद जिला मुख्यालय पर व्यापारियों ने अपनी दुकाने खुली रखी, ऐसे व्यापारियों की दुकानों पर श्रम विभाग ने पहुंचकर कार्रवाई की. जिसके बाद कई व्यापारी अपनी दुकान पर ताला डालकर घर चले गए. श्रम विभाग ने ऑटोमोबाइल के साथ ही बर्तन, किराना, कपड़ा व अन्य दुकानों पर ये कार्रवाई की है.

विभिन्न दुकानों पर काम करने वाले श्रमिकों के हित में श्रम विभाग ने सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को जिलेभर की दुकानों के लिए साप्ताहिक अवकाश घोषित किया है. पिछले एक महीने से इसका पालन दुकानदार कर भी रहे थे. लेकिन अब दुकानदार नियमों का उलंघन करते हुए अवकाश होने के बाद भी अपनी दुकाने खोलने लगे. जिसको देखते हुए श्रम विभाग ने किराना व खाद-बीज की दुकानों पर कार्रवाई की है.

वही हाईवे पर स्थित ट्रैक्टर शोरूम व महिंद्रा कार के शोरूम पर भी कार्रवाई की गई. अधिकारियों ने सभी को अगली बार नियम का पालन नहीं किये जाने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है. श्रम निरीक्षक शुभम राठौर ने बताया कि दुकानदार नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्हें समझाइश दी गई है, कि अगली बार ऐसा ना करें.

Last Updated : Nov 13, 2019, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details