आगर।कोरोना वायरस के नियंत्रण और रोकथाम के लिए आगर जिले के सुसनेर में शासन द्वारा किल कोरोना अभियान की शुरूआत की गई. 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलने वाले स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग कैंपेन किल कोरोना अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है, जिसमें वो परिवार के सदस्यों की स्क्रीनिंग के साथ ही बीमारीयों से संबंधित जानकारी भी एक फार्मेट में दर्ज कर रहे हैं.
किल कोरोना अभियान: स्वास्थ्यकर्मियो ने घर-घर जाकर किया सर्वे - susner town of agar
आगर में बुधवार को जिला प्रशासन ने किल कोरोना अभियान की शुरूआत की, जो कि 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा. अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य सर्वे करेंगे.
बुधवार को किल कोरोना अभियान की शुरूआत में सुसनेर नगर सहित विकासखंड के कई ग्रामों में कही पर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा तो कही पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया गया. साथ ही कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. सुसनेर के प्रत्येक वार्ड में यह सर्वे किया गया है. साथ ही शासन द्वारा दिए गए फार्मेट में परिवार की जानकारी भी दर्ज की गई.
बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में आगर जिला पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन उसके बाद भी शासन के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर अवधेश शर्मा के आदेशानुसार पूरे जिले में किल कोरोना अभियान की शुरूआत आज से की गई है. बकायदा इसके लिए पहले ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्यकर्मियों को ट्रेनिंग भी दी गई थी. अब 1 से 15 जुलाई तक इस सर्वे के तहत पूरे जिले में विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित रोगियों की संख्या अपडेट की जाएगी.