मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भारी बारिश से कंठाल नदी उफान पर, कई गांव नें भरा पानी

By

Published : Sep 14, 2019, 3:33 PM IST

आगर में तेज बारिश के चलते सुसनेर में कंठाल नदी उफान पर आ गई है जिससे सोयत में टापू की स्थिति बन गई है.

भारी बारिश से कंठाल नदी उफान पर

आगर। जिले में तेज बारिश के कारण सुसनेर में कंठाल नदी उफान पर आ गई है जिससे सोयत में टापू की स्थिति बन गई है, वहीं माधव चौक पूरी तरह से पानी में डूब गया है. जिले में 12 घण्टे में लगभग 10 इंच के बारिश दर्ज की गई.

भारी बारिश से कंठाल नदी उफान पर


अब तक सुसनेर में कुल 63 इंच बारिश हो चुकी है, जिससे किसानों की फसल पूरी तरह नष्ट होने की कगार पर हैं. बारिश की वजह से माणा की पुल पर कालीसिंध नदी का पानी पुल से 4 फीट निचे तक और महूडी दरवाजा क्षेत्र में पुल के 5 फीट नीचे तक आ गया है. जिस वजह से कुछ लोगों की गुमटियां बह गई.


बारिश का कहर ऐसा है कि लोगों के मकानों की दीवार गिर रही हैं वहीं कुछ लोगों के घर दुकान डूब गई हैं. सड़कों पर लोगों को घुटनों तक पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिसके चलते आगर जिला कलेक्टर ने 14 सितंबर को स्कूलों का अवकाश घोषित किया है.


पहले हुई बारिश से किसानों की फसलों के नुकसान का सर्वे प्रशासन कर रहा था लेकिन फिर से बारिश का दौर शुरू होने से फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई है. अब ऐसे में प्रशासन फिर से 3 दिनों में सर्वे कराने कि बात कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details