मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संयुक्त टीम ने की मेडिकल दुकानों पर मास्क और सेनिटाइजर की जांच, की ये कार्रवाई

आगर जिले में मास्क और सेनिटाइजर को मंहगे दामों में बेचने की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग और नापतौल विभाग ने शहर की कई मेडिकल शॉप की जांच पड़ताल की.

joint team investigated masks and sanitizers at medical shops
संयुक्त टीम ने काी मेडिकल दुकानों पर मास्क और सेनिटाइजर की जांच

By

Published : Apr 30, 2020, 9:17 PM IST

आगर मालवा। जिले में मास्क और सेनिटाइजर को महंगे दामों में बेचने की शिकायत की गई थी, जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग और नापतौल विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को पड़ताल करते हुए जांच की. टीम ने तिरुपति मेडिकल एजेंसी, मूलचंद मनोज कुमार मेडिकल स्टोर, नाना बाजार आगर, जीतमल चुनीलाल मेडिकल सराफा बाजार आगर, महांकाल मेडिकल शिवजी चैराहा नलखेड़ा, पटेल मेडिकल भैसोदा चैराहा नलखेड़ा, राधास्वामी मेडिकल डोकरपुरा नलखेड़ा की जांच की.

जांच में कपड़ा और 3 लेयर मास्क 10 रुपए प्रति नग, सेनिटाइजर 50 एमएल 25 रुपए प्रति नग, 85 एमएल सेनिटाइजर 42 रुपए प्रति नग, 100 एमएल सेनिटाइजर 50 रुपए प्रति नग, 120 एमएल सेनिटाइजर 60 रुपए प्रति नग, 500 एमएल सेनिटाइजर 250 रुपए प्रति नग, 550 एमएल सेनिटाइजर 275 रुपए प्रति नग बेचा जा रहा है, दुकानों पर रेट लिस्ट चिपका कर दी गई है.

बता दें कि इस दौरान तिरुपति मेडिकल एजेंसी से विक्रय हेतु संग्रहित एवं विक्रय करते पाये गए पुरेस्ट ब्रांड के सेनिटाइजर पर लेबल संबंधी अनियमितता के चलते इसके निर्माता कंपनी कलरकेम इंडस्ट्रीज आर आर कंपाउंड इंदौर को नोटिस भेजा जा रहा है.

जांच के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी के एल कुम्भकार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रघुराज सिंह डोडिया, नापतौल विभाग के लेखपाल आशीष शर्मा, नलखेड़ा जांच दल में नायब तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी योगेश राणावत, कस्बा पटवारी, नगर पालिका के कर्मचारी शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details