मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की गतिविधियां तेज, जयवर्धन सिंह ने कार्यकर्ताओं की ली बैठक

आगर मालवा में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठक ली है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि ये समय पूरी लगन से चुनाव की तैयारी में जुट जाने का है.

Jayawardhan Singh took a meeting of workers
जयवर्धन सिंह ने कार्यकर्ताओं की ली बैठक

By

Published : Jul 3, 2020, 5:27 PM IST

आगर मालवा। उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की गतिविधियां तेज हो गई हैं. पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह शुक्रवार को आगर मालवा पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठक लेकर चुनावी चर्चा की और सभी को उनके दायित्व सौंपे.

जयवर्धन सिंह ने कार्यकर्ताओं की ली बैठक
जयवर्धन सिंह सीधे जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से चर्चा की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि ये समय पूरी लगन से चुनाव की तैयारी में जुट जाने का है. चुनाव में युवाओं का काफी सहयोग रहता है. युवा चुनाव को किसी भी दशा में ले जा सकते हैं. इसके लिए कांग्रेस के युवा पार्टी की तरफ से जो भी उम्मीदवार हो उसे जिताने के लिए अपनी पूरी मेहनत लगा दें. युवक कांग्रेस की ओर से जयवर्धन सिंह का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया. इसके बाद जयवर्धन सिंह ने कांग्रेस महिला विंग के साथ बैठक कर चुनाव की चर्चा की.इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े, कांग्रेस जिला अध्यक्ष बाबूलाल यादव, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह सोलंकी, कांग्रेस प्रदेश सचिव गुड्डू लाला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details