मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री जयवर्धन सिंह ने किसानों को बांटे फसल ऋण माफी योजना के प्रमाण-पत्र

आगर मालवा में पहुंचे प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किए.

Certificates of crop loan waiver scheme distributed to farmers
किसानों को वितरित किए गए फसल ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र

By

Published : Feb 28, 2020, 7:16 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 8:26 PM IST

आगर मालवा। सुसनेर नगर पंचायत में कृषि उपज मण्डी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र किसानों को वितरित किए. इस कार्यक्रम में 5 हजार से अधिक किसानों को प्रमाण पत्र बांटे गए, जिनका 1 लाख रूपये तक का ऋण बकाया था.

किसानों को वितरित किए गए फसल ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र

इस मौके पर मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि हमारी सरकार वादा पूरी करने वाली सरकार है. हमने 2 लाख तक के कर्ज माफ करने का वादा किया था, जिसे हम योजना के जरिये पूरा भी कर रहे हैं. इस योजना से किसानों को लाभ पहुंचा है. यही वजह है कि यहां बैठे किसानों के चेहरों पर खुशी दिखाई दे रही है. किसानों को जल्द ही बीमे की राशि मिल जाएगी.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक राणा विक्रमसिंह ने कहा कि सुसनेर में 615 करोड़ रुपए की लागत से आगर मालवा जिले के 480 गांवो में घर-घर तक पानी पहुंचेगा. साथ ही 2 मार्च 2020 को जिले में मुख्यमंत्री कमलनाथ 2 लाख तक की कर्ज माफी के प्रमाण पत्र बांटेंगे. युवाओं को रोजगार देने का काम भी किया जाएगा. 3 हजार करोड़ की लागत से सौर ऊर्जा प्लांट चोमा, पालडा और अन्य जगहों पर लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 150 करोड़ रुपये की बीमा राशि किसानों के लिए स्वीकृत की गई है, जो जल्द ही मिल जाएगी.

कार्यक्रम में कलेक्टर संजय कुमार, एसपी मनोजकुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ अजंली जौसेफ मौजूद रहे. कार्यकम का संचालन ओपी विजयवर्गीय ने किया. कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग की योजनाओं के तहत हार्वेस्टर व टैक्टरों की चाबीयां किसानों को दी गई.

Last Updated : Feb 28, 2020, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details