आगर। सुसनेर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोडी गांव के पेट्रोलपंप के सामने शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा लिया था. वहीं कब्जाई जमीन पर अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही थी. जिसकी जानकारी लगते ही तहसीलदार ओशीन विक्टर ने पटवारी और आरआई के साथ मौके पर पहुंचकर 10 अतिक्रमणकारियों का नोटिस जारी किया है. साथ ही कार्रवाई की चेतावनी दी है.
15 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, तहसीलदार ने 10 लोगों को थमाया नोटिस - 15 bigha government land occupied
आगर में शासकीय भूमि पर कब्जा कर अवैध रूप से प्लॉटिंग करने का मामला सामने आया है. फिलहाल तहसीलदार ने 10 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अवैध कब्जा हटाने की बात कही है.
बता दें कि मोडी गांव में जिस भूमि पर अतिक्रमण कर प्लॉटिंग की गई है. वह जमीन प्राथमिक साख सहकारी संस्था के गोडाउन के लिए आंवटित है. यहां पर कब्जा करने की नियत से कुछ लोगों ने पहले तो गुमटियां रखी. फिर उसके बाद धीरे धीरे करीब 15 बीघा जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया. उसने प्लॉटिंग शुरू कर बेचना शुरू कर दिया. मामले की जानकारी जैसे ही स्थानीय प्रशासन को लगी, तो कार्रवाई की गई.
तहसीलदार ओशीन विक्टर ने बताया कि मोडी में शासकीय जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत ग्राम पंचायत ने की थी. उसके बाद निरीक्षण कर अतिक्रमणकारियों को मौके पर ही समझाइश देकर नोटिस जारी किए हैं. यदि उसके बाद भी संबंधित कब्जाधारी अतिक्रमण नहीं हटाते हैं, तो फिर कार्रवाई की जाएगी.