मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छेड़छाड़ से परेशान युवती परिजनों के साथ पहुंची थाना, घंटों इंतजार के बार दर्ज हुई शिकायत

आगर-मालवा में एक युवती को मनचलों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा. तब कहीं जाकर उसकी शिकायत दर्ज की गई.

Molestation
छेड़छाड़

By

Published : Dec 15, 2020, 10:07 PM IST

आगर-मालवा।तनोडिया निवासी एक युवती ने मनचलों की छेड़छाड़ से परेशान होकर, अपने परिजनों के साथ शिकायत करने कोतवाली थाने पहुंची. जहां युवती को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए कई घंटों तक इंतजार करना पड़ा. जब शाम को कोतवाली थाना प्रभारी पहुंचे, तब कहीं जाककर युवती की शिकायत दर्ज की गई.

युवती के भाई के साथ भी मनचलों ने की मारपीट

जानकारी के मुताबिक युवती के साथ आए दिन हो रही इस छेड़छाड़ की जानकारी युवती ने अपने परिजनों को दी थी. इसके बाद युवती के भाई ने युवकों को समझाने का कोशिश की, तो मनचलों ने उसके साथ मारपीट कर दी. अपने साथ हुई छेड़छाड़ और भाई के साथ हुई मारपीट की शिकायत लेकर युवती तनोडिया चौकी पर पहुंची, लेकिन वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में पीड़िता अपने परिजनों के साथ कोतवाली थाना पहुंची.

पढ़ें-MP में 2,25,709 कोरोना संक्रमित मरीज, अब तक 3,425 की मौत

युवती ने बताया कि काफी समय से कुछ लड़के उसके साथ छेड़खानी करते आ रहे हैं. विरोध करने पर आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग भी करते हैं. जब मैने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी तो उन्होंने मेरे भाई के साथ मारपीट की. उन युवकों ने पुलिस के पास जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details