आगर-मालवा।सोमवार को विभिन्न गांवों से अपनी उपज बेचने आए किसानों की उपज खरीदी नहीं होने पर नाराज किसानों ने छावनी नाके से निकले हाइवे पर चक्काजाम कर दिया. करीब एक घण्टे तक जारी चक्काजाम के चलते हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने किसानों को समझाइश दी तब कहीं जाकर किसान माने और चक्काजाम खोला.
किसानों ने किया हाइवे पर चक्काजाम, फसल खरीदी नहीं होने से हैं नाराज - Farmers angry due to not buying produce in aagar
आगर में उपज खरीदी नहीं होने पर नाराज किसानों ने छावनी नाके से निकले हाइवे पर चक्काजाम कर दिया. करीब एक घण्टे तक जारी चक्काजाम के चलते हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
बता दें पिछले 5 दिनों से मॉडल एक्ट के विरोध में कृषि उपज मंडी के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. ऐसे में कृषि उपज मंडी भी बन्द पड़ी है कर्मचारी भी मंडी के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे हैं. सोमवार को जब क्षेत्र के किसान अपनी उपज बेचने कृषि उपज मंडी पहुंचे यहां उनसे उपज नहीं खरीदी गई, जिस कारण नाराज किसानों ने भी चक्काजाम कर दिया.
किसानों ने आरोप लगाया कि हर जगह केवल किसान को ही तकलीफ दी जा रही है. आज जब उन्हें रुपए की जरूरत है और उपज नहीं खरीदी जा रही है. मंडी बन्द थी तो इसकी सूचना ग्रामीण क्षेत्रों में क्यों नहीं दी गई. वो पहले से ही कर्ज ते तले दबे हैं और अब मंडी तक अनाज लाने में भी हजारों रुपए खर्च करने के बाद भी अनाज नहीं खरीदा गया.