मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टिड्डियों के हमले से ग्रामीण परेशान, सता रहा फसल बर्बाद होने का डर

आगर के सुसनेर कस्बे में टिड्डियों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है. यह दल डेढ़ से 2 किलोमीटर इलाके के पेड़ों और फसलों को चट कर गए हैं. टिड्डियों का दल क्षेत्र में पश्चिम दिशा से आया था और पूर्व की ओर जा रहा है.

Locusts terror in susner
सुसनेर में टिड्डियों का आंतक

By

Published : May 20, 2020, 7:54 AM IST

आगर। सुसनेर कस्बे में टिड्डियों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है. यह डेढ़ से 2 किलोमीटर इलाके के पेड़ों और फसलों को चट कर गए हैं. टिड्डियों का दल क्षेत्र में पश्चिम दिशा से आया था और पूर्व की ओर जा रहा है. इस दौरान ग्रामीणों ने टिड्डी दल के हमले को देखते हुए थालियां बजाई और उन्हें भगाने की कोशिश की, ग्रामीणों का कहना है कि, जब यह दल आसमान में काफी ज्यादा देर उड़ता रहा, तो लोगों ने उन्हें भगाने का प्रयास किया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सुसनेर में टिड्डियों का आंतक

कृषि विस्तार अधिकारी डीके पांडे ने बताया कि, ये टिड्डी दल फसलों के साथ- साथ जिस भी पेड़ पर बैठता है. उसे पूरी तरह से नष्ट कर देता है. सुसनेर में यह दल दिन के समय में आकर निकल गया है, इसलिए नुकसान की संभावना कम है लेकिन फिर भी इस संबंध में जानकारी ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details