आगर मालवा। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर क्षेत्र में सभी शिव मंदिरों में आस्था की झलक देखने को मिल रही है. इस अवसर पर बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में भी श्रद्धालु दर्शन के लिए सुबह से कतारों में लगे रहे. इस दौरान दोपहर तक मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ दिखाई दिया.
कार्तिक पूर्णिमा पर बैजनाथ मंदिर में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, लोगों ने किया दीपदान - baba baijnath mahadev mandir agar malwa
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बैजनाथ मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इस दौरान बच्चियों और महिलाओं ने दीपदान कर आरती भी की.
बैजनाथ मंदिर में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
कार्तिक पूर्णिमा पर दीपदान का महत्व माना जाता है. इस अवसर पर बच्चियों और महिलाओं ने दीपदान भी किया. बाबा बैजनाथ मंदिर से निकली बाणगंगा नदी में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं और बच्चियों ने दीप जलाकर छोड़े और आरती भी की. कार्तिक पूर्णिमा के इस अवसर पर बाबा बैजनाथ परिसर में मेला भी लगता है.