आगर। सोमवार को इंदौर-कोटा राजमार्ग पर ग्राम आमला के पास सड़क के किनारे हिरण का शव मिला. हिरण का शव सुबह से शाम तक वहीं पड़ा रहा. उसके बाद सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी सोमवार शाम करीब 5 बजे के बाद पोस्टमॉर्टम के लिये उसे आगर लेकर गए.
इंदौर-कोटा राजमार्ग पर मिला हिरण का शव, पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगी वजह - mp news
इंदौर-कोटा राजमार्ग पर हिरण का शव मिला है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हिरण की मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
हिरण का शिकार किये जाने की आशंका है. वहीं कहा जा रहा है कि पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं. गर्मी में जंगलों में वन्यप्राणियों को पानी नहीं मिलने के कारण भी जानवरों की मौत हो जाती है. इस संबंध में वन विभाग के SDO ए एस ओहरे ने बताया कि हिरण के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, उसके बाद जांच में ही खुलासा हो पाएगा कि मौत के पीछे कारण क्या है.
बता दें कि जंगल में भोजन-पानी नहीं मिलने के कारण क्षेत्र में हिरणों की संख्या कम होती जा रही है. कम ही संख्या में हिरण बचे हैं. कई बार वन विभाग की लापरवाही के कारण भी जानवर मौत का शिकार बन जाते हैं.