आगर।जिले में कोरोना कर्फ्यू के दौरान जरूरी सामग्रियों के लिए दी गई छूट लोगों के लिए ही बड़ा खतरा साबित हो सकती है. आमजन खुद अपने लिए कोरोना संक्रमण का खतरा पैदा करने पर लगे हुए है. जिला मुख्यालय स्थित सब्जी मंडी में सब्जी लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. सब्जी व्यापारियों के साथ ही आमजनों की यहां भीड़ कोरोना संक्रमण के फैलने का कारण ना बन जाए.
- न मास्क, न सोशल डिस्टेंसिंग
सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन होता दिखा. सब्जी व्यापारी भी नियमों का पालन करने से परहेज करते दिखाई दिए. व्यापारियों के साथ ही बड़ी संख्या में आमजन बिना मास्क के दिखाई दिए. वहीं इन लोगों से नियमों का पालन करवाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई जिम्मेदार अधिकारी दिखाई नहीं दिया. यदि यही स्थिति बनी रही तो संक्रमण की दर और ज्यादा बढ़ सकती है.