मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सब्जी मंडी में भीड़, कोरोना को दे रही न्योता - Agar News

कोरोना कर्फ्यू में मिली छूट का लोग गलत फायदा उठा रहे है. कर्फ्यू के दौरान सब्जी मंडी में भारी भीड़ उमड़ रही है. लोग इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे है. प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

Corona Guideline
कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां

By

Published : Apr 20, 2021, 9:59 AM IST

आगर।जिले में कोरोना कर्फ्यू के दौरान जरूरी सामग्रियों के लिए दी गई छूट लोगों के लिए ही बड़ा खतरा साबित हो सकती है. आमजन खुद अपने लिए कोरोना संक्रमण का खतरा पैदा करने पर लगे हुए है. जिला मुख्यालय स्थित सब्जी मंडी में सब्जी लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. सब्जी व्यापारियों के साथ ही आमजनों की यहां भीड़ कोरोना संक्रमण के फैलने का कारण ना बन जाए.

कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां
  • न मास्क, न सोशल डिस्टेंसिंग

सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन होता दिखा. सब्जी व्यापारी भी नियमों का पालन करने से परहेज करते दिखाई दिए. व्यापारियों के साथ ही बड़ी संख्या में आमजन बिना मास्क के दिखाई दिए. वहीं इन लोगों से नियमों का पालन करवाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई जिम्मेदार अधिकारी दिखाई नहीं दिया. यदि यही स्थिति बनी रही तो संक्रमण की दर और ज्यादा बढ़ सकती है.

कोरोना काल में दोहरी मार, PDS दुकानों से चावल-गेहूं गायब, दिया जा रहा बाजरा

  • बेवजह घूम रहे लोग

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगाए गए कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगों की लापरवाही बड़ा खतरा बन रही है. प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे है. लोग बिना किसी काम के बेवजह भी बाहर घूम रहे है. ऐसे लोगों पर पाबंदी लगाने और उनसे पूछने वाले कोई जिम्मेदार सड़क पर नही दिखाई देते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details