आगर मालवा। बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला फूंका था तो वहीं कांग्रेस ने भी अलग-अलग स्थानों पर काला दिवस मनाकर बीजेपी का विरोध किया, जिला कांग्रेस कमेटी ने बीजेपी के खिलाफ 30 जून यानि मंगलवार को काला दिवस मनाया. हाथों और सिर पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, मनाया 'काला दिवस' - आगर मालवा में बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन
कांग्रेस ने भी अलग-अलग स्थानों पर काला दिवस मनाकर बीजेपी का विरोध किया, जिला कांग्रेस कमेटी ने बीजेपी के खिलाफ 30 जून यानि मंगलवार को काला दिवस मनाया. हाथों और सिर पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
गांधी उपवन पहुंचे कांग्रेसियों ने प्रदर्शन से पहले उपवन स्थित महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. उसके बाद कांग्रेसियों ने विरोध प्रकट किया. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बाबूलाल यादव ने कहा कि बीजेपी की फर्जी सरकार ने 22 विधायकों की खरीद-फरोख्त कर लोकतंत्र की हत्या की है, जिससे कमलनाथ सरकार अल्पमत में आकर गिर गई, जबकि प्रदेश की जनता ने उन्हें चुना था.
बीजेपी ने प्रदेश में अपनी सरकार बना ली. सरकार बनने के बाद जनता के हित में कोई कार्य नही किया. उलटा जनता को नुकसान करने वाले काम किए गए हैं. ऐसी सरकार को प्रदेश से उखाड़-फेंकना चाहिए.