मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, मनाया 'काला दिवस'

कांग्रेस ने भी अलग-अलग स्थानों पर काला दिवस मनाकर बीजेपी का विरोध किया, जिला कांग्रेस कमेटी ने बीजेपी के खिलाफ 30 जून यानि मंगलवार को काला दिवस मनाया. हाथों और सिर पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

congress protested
काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन

By

Published : Jun 30, 2020, 5:20 PM IST

आगर मालवा। बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला फूंका था तो वहीं कांग्रेस ने भी अलग-अलग स्थानों पर काला दिवस मनाकर बीजेपी का विरोध किया, जिला कांग्रेस कमेटी ने बीजेपी के खिलाफ 30 जून यानि मंगलवार को काला दिवस मनाया. हाथों और सिर पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

गांधी उपवन पहुंचे कांग्रेसियों ने प्रदर्शन से पहले उपवन स्थित महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. उसके बाद कांग्रेसियों ने विरोध प्रकट किया. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बाबूलाल यादव ने कहा कि बीजेपी की फर्जी सरकार ने 22 विधायकों की खरीद-फरोख्त कर लोकतंत्र की हत्या की है, जिससे कमलनाथ सरकार अल्पमत में आकर गिर गई, जबकि प्रदेश की जनता ने उन्हें चुना था.

बीजेपी ने प्रदेश में अपनी सरकार बना ली. सरकार बनने के बाद जनता के हित में कोई कार्य नही किया. उलटा जनता को नुकसान करने वाले काम किए गए हैं. ऐसी सरकार को प्रदेश से उखाड़-फेंकना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details