मध्य प्रदेश

madhya pradesh

आगर मालवा: जिला हुआ पूरी तरह लॉकडाउन, घर तक पहुंचाया जाएगा जरूरी सामान

By

Published : Apr 21, 2020, 2:40 PM IST

आगर मालवा कलेक्टर ने जिले को 27 अप्रैल तक पूरी तरह लॉकडाउन करने के निर्देश दिए है. इस दौरान आवश्यक दुकानों के खुलने को लेकर प्लान बनाया गया है.

complete lock down in agar malwa till 27 April
आगर मालवा

आगर मालवा। कलेक्टर संजय कुमार द्वारा जिले को 27 अप्रैल तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन किया गया है. इन दिनों में नगरीय क्षेत्रों में दूध, किराना, सब्जी की व्यवस्था डोर-टू-डोर रहेगी. नागरिकों को अपने घरों से निकलना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.

आगर मालव जिला हुआ पूरी तरह लॉकडाउन

ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासी गांवों में संचालित किराना दुकानों से किराना सामग्री लेंगे. उनके लिए ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों पर नगरीय क्षेत्रों की किराना दुकानों से सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था रहेगी. नगरीय क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर शिफ्टों में खोले जाएंगे. आधे मेडिकल स्टोर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और आधे दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे.

पेट्रोल पम्प, गैस सिलेण्डर वितरण कम्पनी प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे. शासकीय उचित मूल्य की दुकान सुबह 8 बजे से 5 बजे तक प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details