आगर-मालवा।नेशनल हाइवे 552 सुसनेर मार्ग पर बंद पड़े टोल प्लाजा के पास बीती रात जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस और एक बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयानक हुई कि मौके पर ही बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, वहीं एंबुलेंस सवार एक शख्स घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ं-शहडोल सड़क हादसे में एक की मौत, दमोह कार-ट्रैक्टर की टक्कर में तीन घायल
जानकारी के मुताबिक जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस टोल प्लाजा के पास सुसनेर हॉस्पिटल से एक मरीज को छोड़कर आगर आ रही थी. इसी दौरान सामने से एक बाइक आ रही थी, जिसमें दो युवक सवार थे. अचानक हुई टक्कर के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने डायल 100 और 108 एंबुलेंस पर कॉल कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में मृत दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढे़ं-उमरिया: सड़क हादसे में युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी