मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शवयात्रा के लिए सामाजिक संस्था आई आगे, मोक्ष वाहन कराया उपलब्ध

आगर जिले में शव वाहन की भारी समस्या को देखते हुए, समाजसेवी गोपाल सोनी ने अपने खर्च पर शहर को मोक्ष वाहन उपलब्ध कराया.

By

Published : Dec 10, 2019, 2:56 PM IST

Citizens got salvation vehicle
शहरवासियों को उपलब्ध हुआ मोक्ष वाहन

आगर-मालवा। जिले में शव वाहन की भारी परेशानी है. जिससे कई बार जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदारों को अवगत कराया गया है, लेकिन सुध नहीं लेने पर शहर के एक समाजसेवी ने आगे कदम बढ़ाते हुए शहरवासियों को शहर की सालों पुरानी समस्या से निजात दिला दी है. समाजसेवी ने अपने निजी खर्च पर करीब 6 लाख रुपए का एक मोक्ष वाहन दिया है.

शहरवासियों को उपलब्ध हुआ मोक्ष वाहन

शहरवासियों की परेशानी हुई दूर

जिला बनने के बाद शहर की सीमा लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में किसी शव को शमशान तक ले जाने के लिए शवयात्रा में शामिल लोगों को पैदल लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी. बारिश और गर्मी में पैदल चलने में परेशानी ज्यादा बढ़ जाती थी. इस परेशानी को अभी तक कोई भी जनप्रतिनिधि और जवाबदारों ने दूर करने की कोशिश नहीं की. जिसके लिए समाजसेवी गोपाल सोनी आगे आये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details