मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वार्ड परिसीमन से उलझन में पड़ीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी लगाई गुहार

वार्ड के परिसीमन से नाराज कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जिला कार्यक्रम अधिकारी के पास पहुंचीं. जहां उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी को अपनी आपबीती सुनाई.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने की शिकायत

By

Published : Jul 12, 2019, 4:47 PM IST

आगर मालवा। महिला एवं बाल विकास विभाग बड़ौद परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति और वार्ड विभाजन का मामला काफी सुर्खियों में है. वहीं वार्ड के परिसीमन से नाराज कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जिला कार्यक्रम अधिकारी के पास पहुंचीं. जहां उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी को अपनी आपबीती सुनाई.


बता दें बडौद क्षेत्र में पहले जो आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं, उस वार्ड की कार्यकर्ता व सहायिका उसी केंद्र पर अपना काम कर रही है. नगर परिषद द्वारा साल 2013-14 में वार्डों का परिसीमन किया गया था. जिससे अब कई तरह की परेशानियां सामने आ रही है. नगर में वार्डों की संख्या 15 है, जबकि विभाग द्वारा 15 वार्डों में 17 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किये जा रहे हैं.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने की शिकायत


वार्ड क्रमांक 1 और 2 में जनसंख्या ज्यादा होने के चलते 2 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले गए. सभी वार्डो का संचालन किया जा रहा है, लेकिन वार्ड 1 में मेघा जैन की सेवा खत्म होने के बाद नई नियुक्ति की गई. जिसको लेकर काफी विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है. ऐसे दूसरे वार्डों के कार्यकर्ता काफी परेशान हो रहे हैं. उनका कहना है कि अगर उनके वार्डो का परिसीमन किया गया, तो वहां भी नए केंद्र खोले जाएंगे. जिससे उनको भी इस परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसी बात की शिकायत लेकर सभी कार्यकर्ता जिला कार्यक्रम अधिकारी के पास पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई. अधिकारी ने भी उनकी बात सुनकर जांच कर निराकरण का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details