आगर मालवा। आगर जिले के नलखेड़ा में गश्त के दौरान पुलिस को बाइक सवार तीन संदिग्ध युवक दिखे, पुलिस द्वारा रोकने पर युवक बाइक लेकर भागने लगे. ऐसे में पुलिस ने युवकों का पीछा किया और पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस ने पैदल जुलूस निकालते हुए थाने पर लेकर आई.
पुलिस को देखकर भागे बाइक सवार, पुलिस ने पकड़कर निकाला जुलूस - बदमाश जुलूस आगर मालवा
आगर जिले के नलखेड़ा में गश्त के दौरान पुलिस ने बाइक सवार तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा है. पुलिस ने युवकों का जुलूस निकालकर पिटाई करते हुए थाने ले गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पुलिस ने पकड़कर निकला जुलूस
पुलिस ने रास्ते भर युवकों की पिटाई की. इस दौरान कुछ राह चलते लोगों ने पुलिस की पिटाई का वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस को शक है कि नलखेड़ा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई बाइक चोरी की घटना में इन युवकों का हाथ हो सकता है.
Last Updated : Aug 19, 2020, 7:48 PM IST