मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाल विवाह रोकने के लिए प्रशासन आयोजित कर रहा जागरूकता कार्यक्रम - बाल विवाह पर रोक

आगर मालवा बाल विवाह को रोकने और लोगों को जागरुक करने के लिए प्रशासन ने 'बाबुल मोरा कच्ची कलियां ना तोड़' अभियान चला रही है. इसी के तहत कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है.

administration-is-organizing-awareness-program-to-stop-child-marriage-in-agar
बाल विवाह रोकने के लिए प्रशासन आयोजित कर रही जागरूकता कार्यक्रम

By

Published : Dec 3, 2019, 12:58 PM IST

आगर मालवा। इन्द्रधनुष मिशन के अंतर्गत नगर पालिका टाउनहाल में बाल विवाह रोकने के लिए कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसी बीच वहां उपस्थित बाल विवाहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा राठौर ने लोगों को अपना उदाहरण देकर बाल विवाह न करने की सलाह दी.

बाल विवाह रोकने के लिए प्रशासन आयोजित कर रही जागरूकता कार्यक्रम

सीमा ने बाल विवाह का जिक्र करते हुए बताया कि वो भी एक बालिका वधु थीं. उनके माता-पिता ने मात्र 15 वर्ष की उम्र में ही उनका विवाह कर दिया था. बाल विवाह के कारण कम उम्र में उन्होंने एक अतिकुपोषित बच्ची को जन्म दिया, जिसका उपचार कराने के बाद भी उसकी मृत्यु हो गई थी. सीमा ने बताया की उन्हें इस तरह बाल विवाह से जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पडा था. बाल विवाह से सीख लेकर उसी वक्त अपने बच्चों का बाल विवाह न करने की मन में ठानी.

बाल विवाह और उससे जुड़ी कुरीतियों को पूरी तरह समाज से खत्म करने के तरीकों के बारे में चिंतन करने के लिए जिला प्रशासन पुरी मुश्तैदी से लगा है और जिले के लोगों को भी इस मुहिम से जोड़कर इस बुराई को समाज से दूर करने का प्रयास कर रहा है. जिला प्रशासन द्वारा लाडो अभियान की तर्ज पर जिले मे 'बाबुल मोरा कच्ची कलियां ना तोड़' अभियान को जिले में चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details