40 साल से शिक्षक कर रहा बंदरों की देखभाल, देखें वीडियो
जिले में 40 साल से एक युवक बंदरों की देखभाल कर रहा है. बंदर भी एक ही आवाज और इशारे से उनके पास चले आते हैं .
आगर मालवा। बंदर से हर कोई डरता है लेकिन जिले में एक ऐसा युवक है, जिसे बंदरों से बिल्कुल डर नहीं लगता. वह बंदरों को एक आवाज और इशारों से पास बुलाता है. इनका नाम लोकेंद्र सिंह है यह पेशे से शिक्षक हैं.
दरअसल बचपन से ही उन्हें प्रकृति से प्रेम है इसलिए उन्हें जितना समय मिलता है वे आसपास के जंगलों में पहुंच जाते हैं. खासकर वहां जहां बंदर मौजूद होते है. ऐसा करते हुए उन्हें 40 साल से ज्यादा हो गए हैं. उन्हें बंदरों की भाषा, उनके हाव भाव आसानी से समझ में आ जाते है.