मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / sitara

दो अलग सोच रखने वाले किरदारों को पिरोकर बुनी गई है लुका छुप्पी की कहानी - लिव-इन-रिलेशनशिप

लुक्का छुप्पी मूवी पोस्टर

By

Published : Mar 10, 2019, 4:02 PM IST

Updated : Mar 10, 2019, 4:12 PM IST

लिव-इन-रिलेशनशिप को भले ही हमारा कानून सही मानता हो लेकिन समाज का एक बहुत बड़ा भाग इसे आज भी गलत निगाह से देखता है. वहीं आज का युवा अपने पार्टनर को लेकपरकिसी भी तरह की कोई गलती करने को तैयार नहीं है. ऐसे ही दो किरदारों की कहानी है लुका छुप्पी. जिसमें गुड्डू( कार्तिक आर्यन ) का मानना है कि अगर प्यार है तो शादी करने में क्या हर्ज है वहीं रश्मि (कृति सेनन) का कहना है कि लिव इन करके ये जानने में हर्ज क्या है कि उसका पार्टनर जिंदगी भर साथ निभाने के लिए सही है या नहीं.

सिचुएशनल कॉमिडी के मजेदार पल पूरी फिल्म में भरपूर मनोरंजन करते हैं.दोनों की केमस्ट्री कमाल की रही है.फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने बाबूलाल की भूमिका में अपने खास कॉमिक अंदाज में दर्शकों को खूब हंसाया है.अपारशक्ति खुराना भी अब्बास के रूप में याद रह जाते हैं.सपॉर्टिंग कास्ट फिल्म का मजबूत आधार स्तंभ साबित हुई है। सभी की कॉमिक टाइमिंग गजब की है.

Last Updated : Mar 10, 2019, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details