बुरहानपुर। खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान कशेरा बाजार स्थित भगवान विष्णु दत्त की शरण में पहुंचे. उन्होंने पूजा-अर्चना कर मंदिर की परिक्रमा कर जीत का आशीर्वाद मांगा. इस दौरान उनके साथ मध्यप्रदेश पावर लूम फेडरेशन अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल और महापौर अनिल भोसले उपस्थित रहे.
बुरहानपुर: बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह भगवान विष्णु दत्त की शरण में पहुंचे
बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान ने भगवान विष्णु दत्त के मंदिर पर पहुंच कर पूजा-अर्चना की और जीत का आशीर्वाद मांगा.
नंदकुमार सिंह ने की पूजा-अर्चना
नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि वह भगवान विष्णु दत्त की शरण में नमन करने आए हैं. वह भगवान के आशीर्वाद से खंडवा लोकसभा सीट जीत रहे हैं. चुनाव जीतने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र का विकास है. वह खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभाओं के प्रमुखों से बातचीत कर विकास की प्राथमिकताएं तय करेंगे.