जबलपुर। तेजी से बढ़ते सायबर अपराध के बीच ठग किसी को भी शिकार बनाने से नही छोड़ रहे. ठगों ने जबलपुर के बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव निशाना बनाया है. सायबर अपराधियों (Cyber Criminals) ने विधायक संजय यादव के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बना ली. और लोगों को मैसेज कर रुपए की मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर विधायक ने पुलिस और (Jabalpur cyber cell ) साइबर सेल को मामले की जानकारी देकर कार्रवाई के लिए कहा है. (Jabalpur Congress MLA) (cyber crime with jabalpur congress vidhayak)
अकाउंट में पैसे की मांग:सायबर ठगो ने जिस अकाउंट में पैसे मांग की हैं वह अकाउंट महाराष्ट्र ग्रामीण में अमृतलाल के नाम से दर्ज है जिसका अकाउंट नंबर 80075225772 है. जिसमें मैसेज भेज कर लिमिट पूरी हो जाने की बात कह कर पैसे की मांग की जा रही है. विधायक ने व्यक्तिगत रूप से भी लोगों को मेसेज भेजकर जानकारी दी है कि उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है, जिसके जरिए शातिर पैसे मांग रहे हैं. इसलिए कोई भी उनके बताए खाता नंबरों में पैसा न डाले. विधायक संजय यादव ने लिखा है कि जब विधायक की फेसबुक आईडी बनाकर पैसों की मांग की जा रही है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज आम व्यक्ति कितना सुरक्षित है गजब का अमृत काल आया है. Cyber Fraud with MP Congress MLA