मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Jabalpur Congress MLA: विधायक संजय यादव की सायबर ठगों ने बनाई फर्जी ID, लोगों से की पैसों की मांग

By

Published : Sep 7, 2022, 1:45 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 2:27 PM IST

सायबर अपराधियों ने जबलपुर के बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बना ली है .जिससे जान-पहचान के लोगों को मैसेज कर रुपए की मांग की जा रही है. विधायक ने साइबर सेल से मामले की शिकायत कर फर्जी फेसबुक आईडी बंद कराने की बात कही है. साथ ही लोगों से अपील की है कोई भी ठगों के बताए खाता नंबरों में पैसा न डाले. Jabalpur Congress MLA, cyber crime with jabalpur congress vidhayak, congress mla sanjay yadav fake id, jabalpur cyber criminals demanding extortion

Congress MLA Sanjay Yadav
कांग्रेस विधायक संजय यादव

जबलपुर। तेजी से बढ़ते सायबर अपराध के बीच ठग किसी को भी शिकार बनाने से नही छोड़ रहे. ठगों ने जबलपुर के बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव निशाना बनाया है. सायबर अपराधियों (Cyber Criminals) ने विधायक संजय यादव के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बना ली. और लोगों को मैसेज कर रुपए की मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर विधायक ने पुलिस और (Jabalpur cyber cell ) साइबर सेल को मामले की जानकारी देकर कार्रवाई के लिए कहा है. (Jabalpur Congress MLA) (cyber crime with jabalpur congress vidhayak)

अकाउंट में पैसे की मांग:सायबर ठगो ने जिस अकाउंट में पैसे मांग की हैं वह अकाउंट महाराष्ट्र ग्रामीण में अमृतलाल के नाम से दर्ज है जिसका अकाउंट नंबर 80075225772 है. जिसमें मैसेज भेज कर लिमिट पूरी हो जाने की बात कह कर पैसे की मांग की जा रही है. विधायक ने व्यक्तिगत रूप से भी लोगों को मेसेज भेजकर जानकारी दी है कि उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है, जिसके जरिए शातिर पैसे मांग रहे हैं. इसलिए कोई भी उनके बताए खाता नंबरों में पैसा न डाले. विधायक संजय यादव ने लिखा है कि जब विधायक की फेसबुक आईडी बनाकर पैसों की मांग की जा रही है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज आम व्यक्ति कितना सुरक्षित है गजब का अमृत काल आया है. Cyber Fraud with MP Congress MLA

विधायक आकाश विजयवर्गीय का फोन हैक, हैकर ने बीजेपी कार्यकर्ता से पैसे मांगे

विधायक ने की अपील:कांग्रेस विधायक संजय यादव ने बताया कि फेसबुक पर उनका अकाउंट हैं. शातिर साइबर अपराधियों ने उनकी फोटो लगाकर फेसबुक पर दूसरा फर्जी अकाउंट बना लिया है. जिसके जरिए आरोपी उनकी जान-पहचान के लोगों को मेसेंजर पर मेसेज भेजकर पैसे मांग रहे हैं. इसकी जानकारी जब लोगों ने उन्हें दी तो फर्जी अकाउंट बनाए जाने का पता चला है. जिसके बाद कांग्रेस विधायक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपराधी से सतर्क रहने की अपील की. वहीं विधायक संजय यादव का कहना है कि पुलिस और साइबर सेल को भी अवगत करा दिया गया है. ताकि उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बंद कराई जा सके. (congress mla sanjay yadav fake id) (jabalpur cyber criminals demanding extortion)

Last Updated : Sep 7, 2022, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details