भोपाल। राजधानी भोपाल में एक ठग को कोर्ट से जमानत दिलाने के लिए ठगी का सहारा लेने का मामला सामने आया है. कोर्ट में फर्जी ऋण पुस्तिका का इस्तेमाल करके आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की जा रही थी. बही में कुछ गड़बड़ी दिखने पर मजिस्ट्रेट ने पुलिस को इसकी जांच सौंप दी. एमपी नगर पुलिस ने जब इस ऋण पुस्तिका की जांच की तो ये पूरी तरह से फर्जी पाई गई. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
मजिस्ट्रेट को हुआ शक, नहीं दी जमानत
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने जब यह बही न्यायालय में पेश की गई तो मजिस्ट्रेट को इस बही पर शक हुआ. बही की फर्जी होने की शंका के चलते मजिस्ट्रेट ने आरोपी की जमानत पर फैसला नहीं सुनाया और पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची एमपी नगर पुलिस ने बही जब्त कर जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस जांच में ये बात सामने आई की बही पूरी तरह से फर्जी थी. इसके बाद पुलिस ने बही पेश करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.