मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Ujjain Crime news: महाकाल मंदिर जा रहे दो युवकों पर वर्ग विशेष के लोगों ने किया चाकू से हमला, हिन्दूवादी संगठन ने थाना घेरा

देवास के सोनकच्छ के रहने वाले दो युवक एसएससी की परीक्षा देने के लिये उज्जैन के प्रशांतिधाम कॉलेज आये थे. वे दोनों परीक्षा देने के बाद बेगमबाग के रास्ते महाकाल बाबा के दर्शन करने जा रहे थे. तभी वहां वर्ग विशेष के कुछ युवकों ने उन पर चाकू से अटैक कर घायल कर दिया. इस घटना के बाद हिन्दूवादी संगठन ने महाकाल थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. (Two youths attacked with knife in Ujjain)

Two youths attacked with knife in Ujjain
उज्जैन में श्रद्धालुओं पर किया चाकू से वार

By

Published : Jul 16, 2022, 2:14 PM IST

उज्जैन।महाकाल दर्शन के लिये पैदल जा रहे 2 श्रद्धालु युवको पर वर्ग विशेष के युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. जिला हॉस्पिटल में इलाज कराने के बाद दोनों महाकाल थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. वहीं श्रद्धालुओं के साथ हुई वारदात का पता चलते ही हिन्दूवादी संगठन ने महाकाल थाने का घेराव कर दिया और आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

उज्जैन में श्रद्धालुओं पर किया चाकू से वार

देवास से परीक्षा देने उज्जैन आए थे दोनों युवक:देवास के सोनकच्छ के रहने वाला संदीप गुर्जर (18) और पंकज राघव (22) एसएससी की परीक्षा देने के लिये शुक्रवार को प्रशांतिधाम कॉलेज आया था. परीक्षा खत्म होने के बाद दोनों पैदल हरिफाटक ब्रिज से होते हुए महाकाल दर्शन करने जा रहे थे. ब्रिज उतरते ही वर्ग विशेष के 5-6 युवकों ने उन्हे रोका और पूछा कि कहा जा रहे हो. दोनों ने महाकाल मंदिर जाने की बात कहीं तो युवको ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. शोर सुनकर लोग एकत्रित हो गए. संदीप की कमर में चाकू के चार घाव लगे हैं. वहीं पंकज मारपीट में घायल हुआ है. दोनों का परिचित राहुल शहर में रहता है, उसको कॉल कर घटना का जानकारी दी. राहुल मौके पर पहुंचा और दोनों को उपचार के लिये अस्पताल लेकर आया.

उज्जैन में दो युवकों के साथ चाकूबाजी की घटना हुई है. परीक्षा देकर दोनों युवक महाकाल के जयकारे के साथ दर्शन करने जा रहे थे. इसी बीच कुछ वर्ग विशेष के लोगों द्वारा चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस से हमारी मांग है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.-अतुलेश आनंद सरस्वती, महामंडलेश्वर

हिन्दूवादी संगठन ने घेरा थाना:बाहर से आये श्रद्धालुओं पर हमला होने की खबर मिलते ही हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता महाकाल थाने पहुंचे. संगठन का आरोप था कि ''श्रावण मास शुरु हो चुका है. बाहर से श्रद्धालु और कावड़ यात्री इसी रास्ते मंदिर तक आयेगें. पूर्व में कावड़ यात्रियों पर हमला हो चुका है. पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करे''. वहीं महाकाल थाने के जांच अधिकारी ने बताया कि ''मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. घटनास्थल के आसपास लगे कैमरे देखे जा रहे हैं. चाकूबाजी करने वालों की पहचान होते ही गिरफ्तार किया जाएगा''.
(Two youths attacked with knife in Ujjain)

ABOUT THE AUTHOR

...view details