मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

थाली-चम्मच बजाते हुए कलेक्ट्रेट को घेराव, कुंभ मेले की जमीन पर बने मकानों को तोड़ने पर नाराजगी, कांग्रेस ने भी जताया विरोध

सिंहस्थ कुंभ मेले की जमीन पर 300 से अधिक मकान मालिकों को नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस ने रहवासियों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. थाली-चम्मच बजाकर कलेक्टर ऑफिस के सामने सभी ने प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की.

कलेक्ट्रेट को घेराव
कलेक्ट्रेट को घेराव

By

Published : Oct 4, 2021, 3:32 PM IST

उज्जैन।सिंहस्थ कुंभ मेले की जमीन पर 300 से अधिक मकान मालिकों को नोटिस मिलने के बाद सोमवार को फिर कांग्रेस ने विरोध किया. प्रदेश प्रवक्ता नूरी खान ने रहवासियों के साथ मिलकर थाली-चम्मच बजाकर कलेक्टर ऑफिस के सामने उग्र विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया गया. कांग्रेस और रहवासियों की मांग है कि किसी के भी घर न तोड़े जाएं, बल्कि कोई दूसरा रास्ता खोजा जाए. साथ ही चेतावनी दी गई है कि मकानों को तोड़ने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

कुंभ मेले की जमीन पर किया था अतिक्रमण

उज्जैन में हर 12 साल में कुंभ मेले का आयोजन होता है. जिसमें देशभर से आए साधु-संतों के लिए जमीन की आवश्यकता होती है. ऐसे में 2004 के कुंभ के बाद भी बड़ी संख्या में लोगों ने कुंभ की आरक्षित जमीन पर कॉलोनी काट दी थी. इसके पहले भी प्रशसान ने चेतावनी दी थी. 2016 के बाद भी बड़ी संख्या में भू-माफियाओं ने आधा दर्जन कॉलोनी काट दी. कई लोगो को गुमराह कर भूखंड बेच भी दिए गए.

कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर जताया विरोध

जब प्रशासन को इस बात की जानकरी लगी तो तत्काल इस कार्यवाही का मन बनाया और कुंभ मेले की जमीन खाली कराने के लिए रहवासियों को नोटिस थमा दिए गए. सिंहस्थ 2016 के बाद से सिंहस्थ मेला क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण कर कॉलोनाइजरों द्वारा काटी गई कॉलोनियों के घरों को तोड़ने के आदेश प्रशासन ने दिए हैं. इसे लेकर दूसरे दिन भी सोमवार को जिला कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता नूरी खान ने रहवासियों के साथ कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान 100 से अधिक महिलाओं ने थाली-चम्मच बजाकर उग्र विरोध प्रदर्शन किया.

कांग्रेस ने भी जताया विरोध

लखीमपुर खीरी घटना: किसान के नाम पर विपक्ष देश में अशांति फैलाना चाह रहा- नरोत्तम मिश्रा

उज्जैन में जब कॉलोनी कट रही थी, तब प्रशासन कहां था. अब जब घर बन गए तब अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. हमारी मांग है कि घर नहीं तोड़े जाएं बल्कि दूसरा रास्ता निकाला जाए. अगर घर तोड़े जाएंगे को बड़ा आंदोलन होगा.

- नूरी खान, कांग्रेस प्रवक्ता

रविवार को भी कांग्रेस ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया था. इस बीच सोमवार वह दोबारा रहवासियों के साथ प्रदर्शन करने उतरे. मामले में एसडीएम संजय साहू ने कहा कि उज्जैन कुंभ मेले की जमीन के लिए ये लोग यहां आये हैं, इनकी बात ज्ञापन के माध्यम से दी है, आगे हम वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएंगे, जो भी लीगल कार्यवाही होगी की जाएगी.

SDM ने कार्रवाई की कही बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details