उज्जैन। बीजेपी के महापौर मुकेश टटवाल महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल के गर्भ गृह में शिवलिंग के साथ एक फोटो लिया, जिसमें वह बाबा महाकाल की जलाधारी पर हाथ टेकर और पैर लंबे कर बैठे हैं. जैसे ही यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इस पर कांग्रेस पार्टी हमलावर हो गई. कांग्रेस के नेता केके मिश्रा और अरुण यादव ने महापौर मुकेश टटवाल की फोटो ट्वीट कर तंज कसा है. अभी कुछ दिन पहले ही रणवीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बीफ खाने वाली बात को लेकर उग्र प्रदर्शन किया था. अब महापौर की इस फोटो के वायरल होने के बाद कितनी राजनीति और विवाद कितना बढ़ाता है, यह दिलचस्प होगा. (Mukesh Tatwal photo viral on social media)
पिक्चर ऑफ द डे: महाकाल मंदिर में खिंचवाई गई उज्जैन के नए नवेले मेयर मुकेश टंटवाल की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. महाकाल मंदिर के गर्भगृह में मेयर द्वारा क्लिक कराई गई ये तस्वीरे कई सवालों के साथ वायरल हो रही है. जिस ढंग से वो महाकाल शिवलिंग के पास बैठे हैं टेका लेकर, उससे लेकर मेयर सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. मेयर से पूछा जा रहा है कि, महाकाल के सम्मान के लिए गर्भवती आलिया भट्ट को खदेड़ देने वाले हिंदू सगठनों को महाकाल के सम्मान में आने में अभी कितना वक्त लगेगा. कई जगह मेयर को ट्रोल करते हुए शेर भी लिखे गए हैं. जिनमें कहा गया है कि, अभी से उड़ने लगे हवा में, अभी ये शोहरत नई-नई है. (comfortable pose in Mahakaleshwar temple)