उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में आज सोमवार को अलग ही नजारा देखने को मिला. बाबा महाकाल का दरबार तिरंगा मय हो गया. बाबा महाकाल के मस्तक पर तीन रंगों का चांदी का कुंदन जड़ा त्रिमुण्ड तिरंगे का टीका लगाया. महाकालेश्वर मंदिर में प्रातः काल 2:30 बजे होने वाली भस्म आरती में सबसे पहले भगवान महाकाल को जल अर्पित कर उन्हें स्नान कराया गया. इसके बाद पंडे, पुजारियों द्वारा दूध, दही, घी , शहद, पंचामृत से भगवान का अभिषेक किया गया. इसके पश्चात भगवान महाकाल का पंडे, पुजारियों द्वारा अद्भुत श्रृंगार किया गया. भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित करके आरती की गई. जिसमें बाबा महाकाल को फल और विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया. यह देख भक्त भी शिवमय नजर आए.
Ujjain Mahakaleshwar Temple स्वतंत्रता दिवस पर भस्मारती में बाबा महाकाल को चढ़ाया तिरंगा, देखें महाकालेश्वर का अद्भुत श्रृंगार
उज्जैन में बाबा महाकाल की भस्म आरती के दौरान पंचामृत अभिषेक किया गया. भगवान महाकाल को आज भांग, अबीर और चन्दन से श्रृंगार कर राजा के रूप में तैयार किया गया. वही बाबा महाकाल ने आज मस्तक पर तिरंगे का चंदी का कुंदन जड़ा त्रिमुण्ड टीका धारण किया. और फूलों से सजाया गया. बाबा महाकाल ने भक्तों को दर्शन दिए. भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित करके आरती की गई और उन्हें विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया. Ujjain Mahakaleshwar Temple
बाबा महाकाल का राजा के रूप में हुआ श्रृंगार: भगवान महाकाल का पंडा, पुजारियों द्वारा भांग,अबीर और चन्दन से श्रृंगार कर तैयार किया गया. वही बाबा महाकाल के मस्तक पर त्रिमुण्ड तिरंगे का टीका धारण कर फूलों से सजाया गया. भगवान महाकाल के श्रृंगार में काजू, बादाम, रुद्राक्ष, अबीर, कुमकुम सहित तमाम चीजें शामिल रही. उन्हें राजा के रूप में तैयार किया गया. इसके अलावा भगवान को चांदी का छत्र,रुद्राक्ष की माला, फूलों की माला और कलरफुल वस्त्र पहनाये गये. फिर तमाम प्रकार के फल और मिठाइयों से भोग लगाया गया.
(Baba Mahakal makeup on 15 August 2022 ) (Ujjain Mahakaleshwar temple)