उज्जैन। सावन के तीसरे सोमवार पर परिवार संग महाकालेश्वर दर्शन करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विश्व भर से आने श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी है. अब महाकाल के भक्तों को शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन से महाकालेश्वर मंदिर तक रोपवे की सुविधा मिलने वाली है. इसकी कार्ययोजना बनाने के लिए सीएम शिवराज ने जिला अधिकारियों और प्रदेश के उच्चशिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव को दिया है. मंदिर से रेलवे स्टेशन तक बनाए जाने वाले रोपवे में बुजुर्गों और दिव्यांगों को विशेष सुविधा मिलेगी. माना जा रहा है कि, 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक मात्र महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग ही होगा जहां श्रद्धालुओं को यह सुविधा मिलेगी.
ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात:सीएम शिवराज ने जानकारी देते हुए कहा कि महाकाल बाबा की इस पवित्र नगरी में आकर अद्भुत आनंद प्राप्त हुआ. बाबा महाकाल के साथ सवारी में साथ चलने का सौभाग्य जो मिला है वह तीनों लोक से न्यारा है. सीएम ने कहा कि, सड़क मार्ग से रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप से महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन हेतु पहुंचते हैं, नगरी में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. ट्रैफिक जाम की स्थिति होती है. इससे निजात के लिए सावन के तीसरे सोमवार पर श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात मिली है.