उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. जो 9 महीने पहले एक शख्स के एक लाख रुपए लेकर भागी थी. लेकिन दुल्हन ने जिस शख्स को चूना लगाया था. उसी ने लुटेरी दुल्हन और उसके साथियों को पुलिस को गिरफ्तार करवाया. पुलिस ने बताया कि यह दुल्हन शादी के नाम पर लोगों को ठगने का काम करती थी. जैसे ही पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया तो वह पुलिस के सामने फूट-फूट कर रोने लगी.
जिस को लगाया था चूना, उसी ने पकड़ी लुटेरी दुल्हन, पुलिस के सामने फूट-फूट कर निकले आंसू - लुटेरी दुल्हन गुई गिरफ्तार
उज्जैन एक युवक को कुछ महीने पहले एक लुटेरी दुल्हन ने एक लाख रुपए का चूना लगाया था. लेकिन जैसे युवक ने उसे उज्जैन में दौबारा देखा तो तत्काल पुलिस के जरिए उसने दुल्हन और उसके साथियों को गिरफ्तार करवाया. फिलहाल पुलिस ने लुटेरी दुल्हन से पूछताछ में जुटी है.
एसएसपी रूपेश त्रिवेदी ने बताया कि उज्जैन में बस कंडक्टर का काम करने वाले चंद्रशेखर मालवीय ने पिछले दिनों चंदर नागर नाम युवक के माध्यम से आशा नाम की लड़की से 80 हजार रुपए देकर शादी की थी. शादी के बाद एक-दो दिन तक को आशा घर में रही. लेकिन बाद बहाना बनाकर वह भाग निकली और घर से एक लाख रुपए भी ले गयी.
घटना के बाद चंद्रशेखर ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. लेकिन कई दिनों तक पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की. करीब नो महीने बाद गुरुवार को लुटेरी दुल्हन को पीड़ित चंद्रशेखर ने पहचान लिया और उसने तत्काल पुलिस को खबर कर दी. जिसके बाद पुलिस ने महामृत्युंजय द्वार के पास बस को रुकवा कर उसमें सवार दुल्हन और उसके साथ आई एक युवती और युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस फिलहाल तीनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद कई और मामलों को खुलासे हो सकते हैं.