मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कंटेनमेंट जोन में लोगों का हंगामा, प्रशासन से की एरिया खोलने की मांग

उज्जैन के कुशलपुरा में बने कंटेनमेंट जोन के रहवासी रोजी-रोटी की समस्या को लेकर घरों से बाहर निकल सड़क पर आ गए और प्रदर्शन किया.

People protest in Ujjain Containment Zone
लोगों का हंगामा

By

Published : Jun 16, 2020, 8:57 PM IST

उज्जैन।कुशलपुरा में बनाए कंटेनमेंट जोन के रहवासी रोजी-रोटी की समस्या को लेकर घरों से बाहर निकल सड़क पर आ गए और प्रदर्शन किया. रहवासियों ने कहा कि 23 मई से उन्हें घरों में कैद करके रखा है और इसके चलते उनकी रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है, जबकि पूरे क्षेत्र में सिर्फ एक या दो ही घर हैं, जिसमें कोरोनावायरस से संक्रमित लोग निकले हैं. हालांकि प्रशासन ने जल्द सर्वे करा कर कंटेनमेंट जोन को फ्री करने का भरोसा दिलाया है.

कंटेनमेंट जोन में लोगों का हंगामा

उज्जैन पिछले कई दिनों से रेड जोन में हैं और यहां कोरोना लगातार फैलता ही जा रहा है, ऐसे में इसके कई दिनों से कुशलपुरा क्षेत्र में संक्रमित मरीज बढ़ने से लगातार उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर रखा है, यही वजह है कि 23 मई से कुशलपुरा की एक गली के कंटेनमेंट जोन में रह रहे रहवासियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. रहवासी चाहते हैं कि कंटेनमेंट एरिया को छोटा किया जाए जिस गली में संक्रमित पाए गए मरीजों के घर हैं, उसे ब्लॉक किया जाए.

लोगों का कहना है की कंटेनमेंट के कारण उनकी रोजी-रोटी पर दिक्कत आ गई है, वो काम पर नहीं जा पा रहे हैं, ऐसे में परिवार के भविष्य पर भी संकट मडरा रहा है. हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस की टीम कुशलपुरा पहुंची, जहां लोगों को समझाइश देकर घर भेजा गया. फिलहाल प्रशासन कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है लेकिन अधिकारियों से चर्चा करके कुछ छूट देने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details