मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अवैध मकान पर चला नगर निगम का बुल्डोजर, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई - माधव नगर उज्जैन

उज्जैन में आज नगर निगम की टीम ने एक बदमाश के तीन मंजिला अवैध मकान को गिरा दिया. नगर निगम की टीम ने बताया कि शहर में जहां-जहां भी अवैध निर्माण किए गए हैं वहां पर कार्रवाई की जाएगी.

ujjain news
उज्जैन न्यूज

By

Published : Sep 26, 2020, 3:49 PM IST

उज्जैन।शहर में अवैध रुप से बने एक मकान पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए गिरा दिया है. बताया जा रहा है कि मकान मालिक अवैध रुप से जमीन पर कब्जा किए हुआ था. नगर निगम ने मामले में नोटिस भी जारी किया था. लेकिन जब कब्जा नहीं छोड़ा गया तो नगर-निगम की टीम ने आज पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए तीन मंजिला मकान गिरा दिया.

अवैध मकान पर चला नगर निगम का बुल्डोजर

शहर के माधव नगर क्षेत्र के पंचमपुरा में रहने वाले रमेश बोरासी और कला बोरासी का तीन मंजिला अवैध निर्माण को तोड़ा गया. बताया जा रहा है कि रमेश बोरासी अवैध पशुपालक है और लगातार हिदायत देने के बावजूद भी अवैध रूप से इन गतिविधियों में शामिल रह रहा था. इसके अलावा भी कई बार आम लोगों के साथ रंगबाजी की वारदातों को भी अंजाम दे चुका है.

नगर-निगम उज्जैन की टीम ने रमेश बोरासी को अवैध कब्जा छोड़ने के लिए कई बार नोटिस भी जारी किया था. लेकिन उसने कब्जा नहीं छोड़ा. लिहाजा नगर निगम की टीम ने आज भारी पुलिस बल के साथ तीन जेसीबी के साथ रमेश बोरासी का अवैध मकान गिरा दिया. नगर निगम की टीम का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details