उज्जैन।शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. ताजा मामला महिदपुर खजूरिया मंसूर से आया है. यहां एक महिला और भाई के साथ मारपीट की गई है. घटना के बाद पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया है. वहीं, केस दर्ज होने के बाद आरोपियों ने पीड़ित महिला का घर भी जला दिया.
महिला और भाई के साथ मारपीट
महिदपुर तहसील के गांव खजूरिया मंसूर में पुराने विवाद को लेकर एक महिला और उसके भाई से मारपीट की गई है. आरोपियों ने महिला का घर भी जला दिया है. थाना प्रभारी दिनेश भोजक ने बताया कि पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत की है कि कुछ लोगों ने उसके भाई और उसके साथ मारपीट की है. उन्होंने उसे जाति सूचक शब्द कहे.
महिला और उसके भाई के साथ मारपीट हालांकि, गांव के दबंगों के हौसले इतने बुलंद थे कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस द्वारा रिपोर्ट करने के बाद उन्होंने पीड़ित महिला का घर भी जला दिया. इस आगजनी में घर में रखी फसल जलकर खाक हो गई और करीब दो लाख रूपए का नुकसान हुआ है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.