मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सतना: लूट और ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार - लूटपाट

बीते दिनों पपरा पहाड़ के पास एक युवक-युवती पिकनिक मनाने गए हुए थे. उन्हें अकेला देखकर तीन आरोपी ने उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : May 4, 2019, 9:25 PM IST

सतना। लूटपाट और ब्लैकमेल करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में सतना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. रामनगर थाना क्षेत्र में पपरा पहाड़ के पास पिकनिक मनाने गए युवक-युवती के साथ बदमाशों ने लूटपाट की. आरोपियों ने उनका युवती के साथ अभद्रता भी की. बदमाश उनका फोटो वीडियो खींचकर ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

रामनगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों पपरा पहाड़ के पास एक युवक-युवती पिकनिक मनाने गए हुए थे. उन्हें अकेला देखकर तीन आरोपी ने उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. युवती की फोटो वीडियो खींचकर आरोपी उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे थे.

फरियादी युवक-युवती ने रामनगर थाना में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. जिसके बाद सतना पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरु कर दी. रामनगर के एक गांव से बदमाशों की गाड़ी को आईडेंटिफाई कर आरोपी असमित केवट, लल्ला माझी, राजकुमार केवेट को गिरफ्तार किया गया.

तीनों आरोपियों के पास से 4 मोबाइल, एक बाइक समेत एक लाख रुपये का सामान बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये आरोपी राह चलते, पिकनिक मनाने वाले लोगों के साथ लूटपाट और अभद्रता करते थे. यह तीनों आरोपी रामनगर के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों पर धाराएं लगाते हुए मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस पुछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details