मध्य प्रदेश

madhya pradesh

KJS सीमेंट फैक्ट्री पर इनकम टैक्स का छापा, कंपनी के चीफ वाइस प्रेसिडेंट गिरफ्तार

By

Published : Aug 12, 2020, 7:40 PM IST

सतना में केजेएस सीमेंट फैक्ट्री के मालिक पवन अहलूवालिया के घर पर पिछले सात दिनों से आयकर विभाग की कार्रवाई जारी थी. आज कंपनी के चीफ वाइस प्रेसिडेंट केएस सिंघवी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

satna news
सतना न्यूज

सतना। जिले के जाने माने उद्योगपति केजेएस सीमेंट फैक्ट्री के मालिक पवन अहलूवालिया के घर पर पिछले सात दिन से जीएसटी इंटेलिजेंस की छापामार कार्रवाई जारी थी. जिसके बाद आज केजेएस सीमेंट के चीफ वाइस प्रसिडेंट केएस सिंघवी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे 25 अगस्त तक की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है. जबकि पवन अहलूवालिया फरार हो गया है.

केजेएस सीमेंट फैक्ट्री का चीफ वाइस प्रसिडेंट गिरफ्तार

केजेएस सीमेंट के मालिक पवन अहलूवालिया के घर पिछले पांच अगस्त से जीएसटी की छापामार कार्रवाई चल रही थी, ईडी, इनकम टैक्स के साथ जीएसटी विभाग जांच कर रहा था. इस दौरान अब तक 17 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी सामने आ चुकी है. वही साढ़े सात करोड़ से ज्यादा की रकम का नकद व्यापार करना भी पाया गया. टीम को 52 लाख रुपए कैस मिला है.

सतना के बांधवगढ कॉलोनी में बने आलीशान भवन में ये कार्रवाई अभी भी चल रही है. वही मैहर में स्थित केजेएस सीमेंट प्लांट में भी एक टीम जांच कर रही है. फैक्ट्री मालिक पवन अहलूवालिया के करीबी व्यावसायिक संबद्ध रखने वाले प्रदीप अरोरा, बब्बल केडिया और सीमेंट फैक्ट्री के प्रशासक बीके त्रिपाठी के आवास पर छापामार कर जरूरी दस्तावेज जब्त किए हैं. कंपनी के मालिक पवन अहलूवालिया फरार हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details