मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Central Minister Faggan Singh Kulaste: मायूस मंत्री जी! कार्यक्रम में खाली रही कुर्सियां, नहीं पहुंचे आदिवासी - बीटीआई ग्राउंड में बिरसा मुंडा जयंती

केन्द्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते(Central Minister Faggan Singh Kulaste) विंध्य महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने सतना आए थे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आदिवासियों के आने की उम्मीद थी. लेकिन सभा में ज्यादातर कुर्सियां खाली (no public Faggan singh vindhya mahotsav)नजर आईं.

Central Minister Faggan Singh Kulaste
कार्यक्रम में खाली रही कुर्सियां, नहीं पहुंचे आदिवासी

By

Published : Nov 25, 2021, 7:50 PM IST

सतना। बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष में आदिवासी समाज की ओर से के बीटीआई ग्राउंड में विंध्य महोत्सव कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में ((Central Minister Faggan Singh Kulaste)) केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने शिरकत की. लेकिन कार्यक्रम में सभा स्थल पर ज्यादातर कुर्सियां खाली (empty chairs Faggan singh vindhya mahotsav )रह गईं.

मंच पर मंत्री जी, कुर्सियां खाली

सतना शहर के बीटीआई ग्राउंड में बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष में आदिवासी केंद्र महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे.स्थिति उस समय बड़ी अजीब हो गई, (birsa munda anniversary )जब सभा स्थल की लगभग सभी कुर्सियां खाली नजर आईं. आदिवासी समाज के इस कार्यक्रम में इक्का-दुक्का लोग ही सभा स्थल में नजर आए.

Panna में मजदूर को मिला लाखों का हीरा, रातों रात बदली किस्मत

इस कार्यक्रम में आदिवासी लोगों को बुलाया भी गया था. लेकिन केंद्रीय मंत्री के आने के बावजूद भी लोग कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details