सागर। कोरोना संक्रमण से जहां लोग परेशान है तो वहीं सागर में सियासी दल राजनीति करने से भी बाज नहीं आ रहे. पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के गृह नगर गढ़ाकोटा में पिछले दिनों प्रवासी मजदूरों के लिए लंगर चलाया जा रहा था. जो 26 मई को पूरा हुआ, लेकिन हाल ही में सागर से जो कोरोना संक्रमितों की नई सूची आई उसमें गढ़ाकोटा के चार व्यक्ति एक साथ संक्रमित पाए गए. जिसके बाद दावा किया गया कि ये चारों संक्रमित प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के कर्मचारी हैं.
देखते ही देखते ये खबर मीडिया में छा गई, जिसके बाद गोपाल भार्गव के बेटे और बीजेपी नेता अभिषेक भार्गव ने फेसबुक पर मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पत्रकारों और विरोधियों को मामले में राजनीति न करने की नसीहत दे दी. अभिषेक ने अपने वीडियो में कहा कि ये संक्रमित पाए गए चारों व्यक्ति उनके द्वारा चलाए जा रहे लंगर में काम कर रहे थे. 26 मई को लंगर खत्म होने के बाद उन्होंने ही सभी कर्मचारियों का टेस्ट कराया था. उन्होंने खुद का भी टेस्ट करवाया था. जिसमें चार व्यक्ति संक्रमित पाए गए जिन्हें खुद उन्होंने अस्पताल भिजवाया. अभिषेक भार्गव का आरोप है कि इस खबर को गलत तरीके से जनता के सामने पेश किया गया.