सागर। जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र की सरेरी ग्राम पंचायत में चल रहे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर में पहुंचे एक शराबी ने जमकर हंगामा मचाया. शिविर के दौरान शराबी ने महिलाओं से अभद्रता की तो महिलाओं ने उसको जमकर सबक सिखाया. मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में शराबी के हंगामे का वीडियो वायरल हो रहा है, फिलहाल इस मामले में ग्राम पंचायत द्वारा शराबी की शिकायत बहेरिया थाने में कराई गई है. (MP CM Jan Seva Abhiyan) (CM Shivir Sharabi Hungama)
महिला ने सिखाया सबक: शराबी गांव का ही रहने वाला राघवेंद्र लोधी है, जो अक्सर शराब के नशे में गांव में हंगामा करता रहता है. शिविर के दौरान ग्राम पंचायत पहुंचकर हंगामा करने लगा. यहां तक तो ठीक था, लेकिन शराबी ने शिविर में मौजूद महिलाओं से गाली-गलौच और अभद्रता शुरू कर दी. इस बात पर एक महिला आपे से बाहर हो गई और उसने शराबी को जमकर सबक सिखाया.