सागर। रविवार की रात सागर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बंगले से महज सौ मीटर की दूरी पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी. एक के बाद एक तीन राउंड गोली चलने की आवाज से बंगले पर ड्यूटी कर रहे गार्ड चौंक गए. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद गोपालगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हालांकि उनका एक साथी फरार हो गया.
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बंगले के पास हुई फायरिंग, दो लोग गिरफ्तार - गोविंद सिंह राजपूत
सागर में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बंगले से महज कुछ मीटर की दूरी पर फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि तीसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है. जिस वक्त गोली चली उस वक्त मंत्री गोविंद सिंह अपने बंगले पर मौजूद थे.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला करीब डेढ़ बजे रात का बताया जा रहा है. खाद्य मंत्री की कार जब उन्हें घर छोड़कर वापस जा रही थी. तभी बंगले से कुछ ही दूरी पर गोलियां चलने की आवाज आई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची. जहां एसपी अमित सांघी ने बताया कि पुलिस ने मौके से तीन चले हुए कारतूस और पांच जिंदा कारतूस और एक देसी कट्टा भी बरामद किया है. मामले में दो आरोपियों विवेक ठाकुर और गौरव चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. हालांकि उनका एक साथी मूसा लिंकन फरार हो गया. मूसा की सरगर्मी से तलाश चल रही है.
मामले में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के गनमैन अरविंद पाल सिंह गोपालगंज थाने में मामला दर्ज करवाया है. मंत्री के बंगले के पास हुई इस सनसनीखेज घटना के विषय में फिलहाल पुलिस खुलकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों ने गोली क्यों चलाई फिलहाल पुलिस ने इस विषय में कोई भी जानकारी नहीं दी है. हालांकि पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों के पुराने भी आपराधिक रिकॉर्ड है.