मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर कांग्रेस करेगी आंदोलन - Congress will protest against BJP government

कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की प्रांतीय बैठक शनिवार को वर्चुअल तरीके से संपन्न हुई. बैठक में अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी में विभिन्न जिले के पदाधिकारियों के साथ भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा की.

Surendra Choudhary
सुरेंद्र चौधरी

By

Published : Feb 6, 2021, 9:07 PM IST

सागर।मध्य प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग की प्रांतीय बैठक शनिवार को वर्चुअल तरीके से संपन्न हुई. बैठक में अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी में विभिन्न जिले के पदाधिकारियों के साथ भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा की. प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में जुट जाएं.

समीक्षा के साथ आगामी कार्यक्रम पर हुई चर्चा

इस बैठक में पिछले 4 महीनों में अनुसूचित जाति विभाग द्वारा किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और आगामी 3 महीनों में संगठन में गतिशीलता लाने पर चर्चा की गई.

दलित अत्याचार को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन

बैठक में भाजपा सरकार में अनुसूचित जाति वर्ग पर हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के साथ आगामी नगरीय निकाय चुनाव में अनुसूचित जाति विभाग की सक्रिय भूमिका सहित विभिन्न विषयों की कार्ययोजना पर चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए.

संविधान की रक्षा में उतरे मैदान में

प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार एक सोची समझी साजिश के तहत संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर की जन्मस्थली महू स्मारक समिति को कलंकित करने तथा भारतीय संविधान में छेड़छाड़ करने की नापाक कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों और प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग पर बढ़ते अत्याचारों के खिलाफ कमर कसकर संविधान की रक्षा के लिए मैदान में उतरे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details