मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सागर में स्वस्थ हुए 26 कोरोना संक्रमित मरीज, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से हुए डिस्चार्ज - सागर में कोरोना से 26 मरीज ठीक

सागर में कोरोना संक्रमित 26 मरीज स्वस्थ हो गए हैं, जिसके बाद उन्हें बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिया गया है, इन मरीजों में 74 साल की बुज़ुर्ग महिला भी शामिल है, जिन्होंने अस्पताल प्रबंधन को धन्यवाद दिया.

26 corona patients healthy in sagar
सागर में स्वस्थ हुए 26 कोरोना संक्रमित मरीज

By

Published : May 31, 2020, 8:20 PM IST

सागर।लगातार कोरोना संकट से जूझते सागर ने 26 मरीजों के एक साथ स्वस्थ होने पर राहत की सांस ली है, इसके साथ ही सागर में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 69 हो चुकी है. बीएमसी से अब तक स्वस्थ हुए मरीजों में 3 साल की बच्ची से लेकर 74 साल की एक बुजुर्ग भी स्वस्थ हो चुकी है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज हुए सभी मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन को धन्यवाद दिया और मुस्कुराते हुए अपने घर लौटे.

डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि एक बार संक्रमित हो चुके मरीजों में दोबारा संक्रमण का खतरा लगभग न के बराबर होता है. क्योंकि संक्रमित मरिजों के इलाज से रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी बढ़ जाती है.

जिले में शुरुआती दौर में 5 मरीजों के एक साथ स्वस्थ होने के बाद एक भी कोरोना संक्रमित नहीं थे, जिसके बाद सागर ग्रीन जोन की ओर बढ़ रहा था, लेकिन प्रवासियों के आने की शुरूआत से कोरोना संक्रमितों की संख्या में एकाएक इजाफा हुआ और कोरोना के मामले बढ़ गए.

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 173 हो चुकी है. जबकि 7 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि प्रशासन ने तैयारियां कर रखी थी, जिसका नतीजा यह हुआ कि अब स्वस्थ हो रहे मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details