रीवा। जिले के त्योंथर तहसील में विद्युत विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर के साथ बंधक बनाकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर चाकघाट थाना पुलिस ने आरोपी अरुण गौतम के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि त्योंथर क्षेत्र के कई ट्रांसफार्मरों में सुधार करने विद्युत विभाग का अमला मौके पर पहुंचा था. इस दौरान विद्युत सप्लाई को लेकर बातचीत करने अरुण गौतम पहुंच गए और उन्होंने विद्युत कर्मचारियों के साथ गाली गलौज की. जिसके बाद मामला शांत कराने मौके पर पहुंचे एई की बंधक बना कर पिटाई कर दी. घटना से नाराज विद्युत कर्मचारियों ने क्षेत्र में विद्युत कनेक्शन काट दिया है जिससे त्योंथर तहसील क्षेत्र मे हर जगह अंधेरा छाया हुआ है. fighting with AE of Electricity Department
यह है मामला:विगत कई दिनों से त्योंथर तहसील क्षेत्र के कई ट्रांसफार्मर खराब चल रहे थे. जिनके सुधार कार्य को लेकर विद्युत विभाग का अमला बुधवार दोपहर को मौके पर पहुंचा. इस दौरान विद्युत सप्लाई को लेकर बातचीत करते हुए आरोपी अरुण गौतम ने विद्युत कर्मचारियों के साथ गाली गलौज और मारपीट कर दी. जिसकी जानकारी लगने पर क्षेत्र में पदस्थ सहायक यंत्री (एई) मौके पर पहुंच गए और आरोपी अरुण गौतम को समझाने लगे. इस बीच आरोपी अरुण गौतम ने सहायक यंत्री को ही बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट करने लगा. सहायक यंत्री गगनेस अकौरिया किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकल गए और सीधे थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
सेना से रिटायर्ड है आरोपी अरुण गौतम: बताया जा रहा है कि आरोपी अरुण गौतम भारतीय सेना से रिटायर्ड होकर आया है. वह क्षेत्र में समाज सेवा का कार्य करता है. समाज सेवा की आड़ में ही उसने विद्युत सप्लाई की बातचीत करते हुए विद्युत कर्मचारियों के साथ अभद्रता और मारपीट की.
दो दिन में अधिकारियों और कर्मचारियों पर हमला:दो दिन पूर्व मंगलवार को सिरमौर जनपद पंचायत सीईओ एसके मिश्रा पर 15 से अधिक बदमाशों ने प्राणघातक हमला किया था. जिसके बाद अब प्रशासनिक कर्मचारी पर हमले की यह दूसरी घटना है. विद्युत अधिकारी पर हुए हमले से गुस्साए विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने त्योंथार क्षेत्र का विद्युत कनेकशन ही काट दिया जिसके बाद क्षेत्र में अंधेरा छाया रहा.