मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भाजपा MLA ने किया शराब दुकान खुलने का विरोध, ठेकेदार के लोगों से जमकर हुई मारपीट, जान बचाकर भागे विधायक - Crime news in rewa mp

प्रदेश में हुए शराब के नए ठेकों के बाद नई दुकानें भी खोली जा रही हैं. इसके साथ ही शराबबंदी का मुद्दा भी जोर पकड़ने लगा है. रीवा जिले में भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी समर्थकों के साथ शराब की दुकान को बंद कराने पहुंचे तो ठेकेदार अड़ गया. एमएलए ने धरना शुरू कर दिया जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गईं एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी जानें लगी. किसी तरह बीजेपी एमएलए जान बचाकर वहां से निकले.

Rewa BJP MLA kp tripathi liquor shop protest
रीवा में भाजपा विधायक ने शराब दुकान खुलने का किया विरोध

By

Published : Apr 1, 2022, 9:30 PM IST

Updated : Apr 1, 2022, 9:38 PM IST

रीवा। प्रदेश में इन दिनों शराब का विरोध बढ़ता जा रहा है. रीवा जिले में भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी समर्थकों के साथ शराब की दुकान को बंद कराने पहुंचे तो ठेकेदार अड़ गया. एमएलए ने धरना शुरू कर दिया तो दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा और कुर्सियां फेंकना शुरू हो गई. एमएलए किसी तरह जान बचाकर वहां से निकले. इस घटना में एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है. विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा जब तक शराब दुकान और आबकारी अधिकारी को नहीं हटाया जाएगा तब तक धरना खत्म नहीं होगा.

रीवा में भाजपा विधायक ने शराब दुकान खुलने का किया विरोध

विधायक से ठेकेदार की तू-तू मैं-मैं :भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी जब शराब की दुकान पर पहुंचे तो वहां शराब ठेके का लायसेंस लेने वाले ठेकेदार की कुर्सी लगी थी. एमएलए त्रिपाठी ने उसकी कुर्सी फिंकवा दी. इस दौरान ठेकेदार से उनकी तू-तू मैं-मैं भी हुई. विधायक ने कहा देखते हैं कैसे गुंडागर्दी करोगे. यहां गुंडों की खैर नहीं नरेंद्र मोदी और शिवराज की सरकार है. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ और नौबत मारपीट तक आ गई.

विधायक की चेतावनी- जब तक शराब दुकान और आबकारी अधिकारी को नहीं हटाया जाएगा तब-तक चलेगा धरना

कमलनाथ बोले वाह रे शिव'राज', MP में घरेलू गैस महंगी,सस्ती शराब, पेट्रोल-डीजल पर तत्काल वैट घटाए सरकार

शराब दुकान को लेकर हुआ विवाद :1 अप्रैल से नए ठेके के साथ शराब दुकाने खुल रही है. कई दुकानों का स्थान परिवर्तन कर नए स्थानों पर इन्हें खोला जा रहा है. इसी क्रम में रीवा में उर्रहट की दुकान का स्थान बदल कर इसे बरा में खोला जा रहा था. जिसका स्थानीय लोग जमकर विरोध कर रहे हैं. लोगों के समर्थन मे आज सेमरिया विधायक के पी त्रिपाठी भी पहुंचे. विधायक ने ठेकेदार की मौजूदगी में उसकी कुर्सी को उठाकर फेंकने को कहा और कुर्सी पर समर्थकों के साथ बैठकर धरना शुरू कर दिया.

दोनों पक्षों में बढ़ा विवाद जमकर हुई मारपीट,

MP की नई शराब नीति पर उमा भारती ने उठाए सवाल, कहा - लोगों को ज्यादा शराब पिलाने की कोशिश में सरकार
जमकर हुई मारपीट :शराब दुकान के सामने विधायक केपी त्रिपाठी अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. विवाद में शराब दुकान के कई कर्मचारियों को चोट आई. एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शराब दुकान के सेल्समैन का विधायक पर आरोप :शराब दुकान के सेल्समैंन विक्रम त्रिपाठी ने बताया की पहले उनकी शराब दुकान समान थाना क्षेत्र के बरा में संचालित थी. 1 अप्रैल से शाराब के नए ठेके खोले जाने से आज दुकान की ओपनिंग होनी थी. पिछले 3 दिनों से सेमरिया विधायक के कहने पर दुकान खोलने का विरोध किया जा रहा है. कुछ लोग दुकान के सामने धरना दे रहे थे. आज विधायक केपी त्रिपाठी अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए और दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर कर्मचारियों के साथ मारपीट की है.


शराब दुकान पर विधायक की दलील : इस पूरे मामले पर विधायक केपी त्रिपाठी का कहना है स्थानीय लोग दुकान खुलने के विरोध में थे. जिन्हें ठेकेदार और उनके लोग डरा-धमका रहे थे. शराब की दुकान के लिए यह स्थान नियम विरुद्ध है. आज जब मैं दुकान का विरोध करने पहुंचा तो मेरे साथ भी विवाद किया गया है. विधायक केपी त्रिपाठी ने कहा जब तक शराब दुकान और आबकारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब-तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
शराब सस्ती होने की खुशी, ले लिया डबल डोज, नशे की हालत में दीवार से टकराकर, अस्पताल पहुंचा युवक

एसडीम ने कहा शराब दुकान के लिए गलत स्थान :घटना स्थाल पर पहुंचे एसडीम अनुराग तिवारी के मुताबिक इस जगह पर शराब की दुकान खोलना बिल्कुल उचित नहीं है. यहां पर बाजार है. बच्चे और महिलाओं का आना-जाना लगा रहता है. जांच में पता चला है कि दुकान का सही स्थान उर्रहट ना होकर बरा है.

उमा भारती के आंदोलन से उग्र विरोध : शराब बंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भोपाल में शराब की दुकानों के खिलाफ आंदोलन किया था. उमा भारती ने जनप्रतिनिधियों को भी इसके लिए आगे आने को कहा था. उमा भारती ने एक शराब की दुकान पर पत्थर भी फेंका था जिससे राजनीति में उफान आ गया था. इस बार रीवा में भी भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी शराब की दुकान पर उग्र विरोध करने पहुंचे. उन्होंने ठेकेदार की मौजूदगी में उसकी कुर्सी को उठाकर फेंकने को कहा और कुर्सी पर समर्थकों के साथ बैठकर धरना शुरू कर दिया.

Last Updated : Apr 1, 2022, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details